संत शिरोमणि रविदास मन्दिर निर्माण समरसता यात्रा का गोहद में हुआ स्वागत
भिण्ड, 29 जुलाई। संत शिरोमणि रविदास मन्दिर निर्माण समरसता यात्रा का गोहद शहर में आत्मीय स्वागत किया गया। गोहद विधानसभा के प्रवेश द्वार बिरखडी से गोहद चौराहा होते हुए अटल चौक मुख्य बाजार पर जनमानस ने पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के प्रदेश संयोजक व भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने संत शिरोमणी रविदास की चरण पादुका का पूजन कर उन्हें अपने सिर पर उठाकर मंच तक ले गए। उनके साथ मप्र बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष तथा समरसता यात्रा के सहसंयोजक घनश्याम पिरोनिया, संत रविदास हथकरघा हस्तशिल्प विकास निगम के अध्यक्ष रणवीर जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समरसता यात्रा प्रदेश संयोजक लालसिंह आर्य ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर समरसता की पांच यात्राएं प्रारंभ की गई हैं। यह यात्राएं अलग-अलग जिलों से प्रारंभ होकर 12 अगस्त को सागर जिले में पहुंचेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 100 करोड रुपए की लागत से संत रविदास मन्दिर की आधारशिला रखेंगे। इस मन्दिर के निर्माण में लगभग 313 पवित्र नदियों का जल और 53 हजार पंचायतों की मिट्टी एकत्रित कर लगाई जाएगी, ताकि सभी समाज में समरसता का भाव बना रहे।
उन्होंने कहा कि संत रविदास महाराज ने सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया है, उसका सभी अनुशरण करें, इसी उद्देश्य के साथ समरसता यात्रा का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने हमेशा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अयोध्या में राम मन्दिर, उज्जैन में महालोक और इंदौर में डॉ. अम्बेडकर का विशाल मन्दिर बनवाया है। इसी प्रकार सागर में भी विशाल मन्दिर बन रहा है। समाज के भविष्य हमारे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मप्र शासन द्वारा छात्रवृत्ति, छात्रावास, आवास योजना जैसी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने अजा एवं जजा के कल्याण हेतु प्रदेश में संचालित की जा रही योजनाएं और कार्यक्रम की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी। इस अवसर पर हरिद्वार से पधारीं साध्वी रंजना व अन्य संतों को शॉल-श्रीफल व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
गोहद में यात्रा का भव्य व ऐतिहासिक स्वागत
संत रविदास मन्दिर निर्माण के लिए निकाली जा रही समरसता यात्रा का गोहद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत का सिलसिला बिरखडी गांव से आरंभ होकर कार्यक्रम स्थल नया बस स्टैण्ड तक जारी रहा। गोहद चौराहे पर अनिल भारद्वाज, रामू तोमर, राजकुमार तोमर, धर्मवीर जाटव, विकास जैन, सौरभ जैन, गोहद कॉलेज पर पुष्पेन्द्र मलखान सिंह गुर्जर, प्रमोद कामत, मण्डी तिराहे पर चन्द्रशेखर शर्मा, दशरथ घुरैया, अमर सिंह, अटल चौक पर मुन्नालाल माझी, अशोक बाथम, मुन्नासिंह तोमर, कन्या विद्यालय पर भीकम कौशल, रामसिया जाटव, अमर सिंह कुशवाहा, रामस्वरूप आर्य, भानू की घटिया पर अविनाश भटेले, मदन श्रीवास, राजीव व्यास, शिव लहरी की जग्गा पर दिनेश धनेलिया, विनोद माहोर, पोस्ट ऑफिस पर राजेन्द्र गुप्ता, अमीर मोहम्मद, खुशी मोबाइल सेंटर पर विवेक जैन, सौरभ पाण्डे, जुगल सोनी, अजीत सोनी, पप्पू कुशवाह, प्रकाश कुशवाह आदि ने भव्य स्वागत किया। यहां फूल उज्जैन से मंगाए गए थे।