मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में बहनों को दी जाने वाली राशि वस्तुत: पैसे नहीं, उनका आत्म-सम्मान है : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया

सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास पर्व कार्यक्रम को किया संबोधित

भिण्ड, 29 जुलाई। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले में विकास पर्व मनाया जा रहा है, इसके अंतर्गत जिले में विकास पर्व पर चारों ओर बह रही विकास की गंगा। प्रदेश में बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में बहनों को दी जाने वाली राशि वस्तुत: पैसे नहीं, उनका आत्म-सम्मान एवं अधिकार है। यह बहनों के लिए उपहार है। इस राशि को बढ़ा कर आगामी समय में तीन हजार रुपए तक किया जाएगा। आजीविका मिशन द्वारा हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए प्रति माह किए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष पिछडी जन जातियों का पोषण-आहार भत्ता, संबल योजना, मेधावी बच्चों को लेपटॉप प्रदाय, बुजुर्गों की तीर्थ-दर्शन योजना, किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण सहित अन्य बहुत सारी बंद योजनाओं को पुन: प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि बेटे-बेटियों की चिंता हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान निरंतर करते हैं। बच्चों को पढ़ाई के लिए हर आवश्यक सुविधा दी जा रही है। उच्च गुणवत्ता के विद्यालय, शिक्षण शुल्क, किताबें, गणवेश, मध्यान्ह भोजन आदि सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। सीएम राईज विद्यालय सभी आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त हैं। दूसरे गांव में पढ़ाई के लिए जाने पर साइकिल, मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप, टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जा रही है। उच्च शिक्षा की महंगी फीस भी सरकार भरवा रही है।
सहकारिता मंत्री ने 1573.39 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकास पर्व कार्यक्रम अंतर्गत विकास खण्ड अटेर के ग्राम तोर का पुरा, रमा, प्रतापपुरा, बजरिया, उदोतगढ़ में 1573.39 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें ग्राम तोर का पुरा में 43.15 लाख की लागत से नल-जल योजना, 28.50 लाख की लागत से फूफ प्रतापपुरा मार्ग से तोर का पुरा मार्ग का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, ग्राम रमा में 169.22 लाख की लागत से रमा दुल्हागन मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, 33.02 लाख की लागत से बर का पुरा में नल जल योजना का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, ग्राम प्रतापपुरा में लगभग 37 लाख की लागत से 200 मेट्रिक टन क्षमता वाले सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन (वेयर हाउस) का उदघाटन, ग्राम बजरिया में 392.82 लाख की लागत से खैराहट से बजरिया मार्ग, 299.88 लाख की लागत से कनैरा में नल-जल योजना का भूमिपूजन, ग्राम उदोतगढ़ में 569.80 लाख की लागत से उदोतगढ़ केंजरा मार्ग मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
सहकारिता मंत्री आज कई ग्रामों में करेंगे लोकापर्ण एवं भूमिपूजन
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 30 जुलाई को अटेर क्षेत्र के कई ग्रामों में लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। वे सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत एतहार में जनसंपर्क कार्यक्रम, 11 बजे ग्राम पीपरी से रमपुरा मार्ग का भूमिपूजन लंबाई 3.50 किमी लागत 303.58 लाख लोनिवि, शा. उमावि के नवनिर्मित भवन लागत 1.00 करोड का लोकार्पण, ग्राम पीपरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजना लागत 170.57 लाख का भूमिपूजन करेंगे।