भारतीय किसान संघ ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 29 जुलाई। भारतीय किसान संघ के अटेर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, मंत्री मोनू उर्फ श्रीकांत जोशी ने अटेर विधायक एवं मप्र शासन के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया है कि अटेर क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय हुआ है। लगभग 235 किसानों ने फसल में मूंग लगाई थी और रजिस्ट्रेशन भी कराया था। लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण भौतिक सत्यापन नहीं हुआ। इस कारण किसान उपार्जन केन्द्रों पर मूंग नहीं बेच पाए, सिर्फ अटेर क्षेत्र के किसानों के साथ ही अन्याय हुआ है। किसान संघ के नेताओं ने मांग की है कि पोर्टल पुन: खुलवाया जाकर किसानों के स्लॉटर बुक किए जाएं, जिससे किसान उपार्जन केन्द्रों पर मूंग बेच सकें। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित, प्रांत मंत्री कुलदीप भदौरिया, संभागीय मंत्री रमेशबाबू चौधरी, लक्ष्मण सिंह नरवरिया, जिला मंत्री बृजेश चौधरी आदि उपस्थित थे।