समाज की कुरीतियों को समाप्त कर हमें आत्मविश्वास के साथ जीने का संकल्प संत रविदास महाराज ने दिया है : राज्यमंत्री भदौरिया
संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा का मेहगांव में हुआ स्वागत
भिण्ड, 28 जुलाई। संत शिरोमणि रविदास मन्दिर निर्माण समरसता यात्रा के भिण्ड जिले के विकास खण्ड मेहगांव के कृषि उपज मण्डी परिसर में आगमन पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने संत शिरोमणी रविदास की चरण पादुका का पूजन कर उन्हें अपने सिर पर उठाकर जिले में यात्रा का शुभारंभ किया। उनके साथ भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समरसता यात्रा प्रभारी लालसिंह आर्य, मप्र बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष तथा समरसता यात्रा के संयोजक घनश्याम पिरोनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया एवं मुकेश चौधरी, कॉपरेटिव बैंक पूर्व चेयरमैन केपी सिंह भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में श्रृद्धालुओं ने समरसता यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समरसता यात्रा प्रभारी लालसिंह आर्य ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर समरसता की पांच यात्राएं प्रारंभ की गई हैं। यह यात्राएं अलग-अलग जिलों से प्रारंभ होकर 12 अगस्त को सागर जिले में पहुंचेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 100 करोड रुपए की लागत से संत रविदास मन्दिर की आधारशिला रखेंगे। इस मन्दिर के निर्माण में लगभग 313 पवित्र नदियों का जल और 53 हजार पंचायतों की मिट्टी एकत्रित कर लगाई जाएगी, ताकि सभी समाज में समरसता का भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि संत रविदास महाराज ने सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया है, उसका सभी अनुशरण करें, इसी उद्देश्य के साथ समरसता यात्रा का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने हमेशा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया है।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत, समाज सुधारक तथा त्याग और तपस्या के प्रतिमूर्ति हैं। संत रविदास महाराज ने समाज की कुरीतियों को समाप्त कर हमारे राष्ट्र के गौरव को बढ़ाकर हम सभी को आत्मविश्वास के साथ जीने का संकल्प दिया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोने की जो परिकल्पना की थी उसको सार्थक रूप देने का प्रयास हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मप्र का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग एक साथ मिलकर विकास की बात करे और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। हम सभी का कर्तव्य है कि संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राम मन्दिर, उज्जैन में महालोक और इंदौर में डॉ. अम्बेडकर का विशाल मन्दिर बनवाया है। इसी प्रकार सागर में भी विशाल मन्दिर बन रहा है। समाज के भविष्य हमारे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मप्र शासन द्वारा छात्रवृत्ति, छात्रावास, आवास योजना जैसी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने अजा एवं जजा के कल्याण हेतु प्रदेश में संचालित की जा रही योजनाएं और कार्यक्रम की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी।
पूर्व विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास को किसी एक समाज से बांधना उनकी ख्याति का अपमान होगा, उनके ज्ञान भण्डार से सर्व समाज प्रेरणा ले रहा है। छोटा-बडा होने से कोई फर्क नहीं पडता, कृतित्व महान हो तो महापुरुष बन जाते हैं। इंसान के मन में अध्यात्म हो तो यह लोक और परलोक सार्थक हो जाते हैं। सनातन धर्म यही सीख देता है जिसमें कृतित्व की प्रधानता है। जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणी रविदास महाराज के चित्र माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इस अवसर पर हरिद्वार से पधारी साध्वी रंजना जी, बालकदास महाराज एवं अन्य संतों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।