वार्ड क्र.25 दुर्गानगर में सडकें बनीं तालाब, लोगों के घरों में भरा पानी
भिण्ड, 27 जुलाई। बुधवार को करीब एक घण्टे हुई बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। हालांकि बारिश की फुहारों से गर्मी से राहत मिली है। झमाझम बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली वहीं शहर की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई। क्योंकि शहर के वार्ड क्र.25 दुर्गा नगर के अंदर नालों और नालियों का पानी उफनकर सडक पर आ गया। जिसके चलते मोहल्ले की सडकें ताल-तलैया में तब्दील हो गईं। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पडी। जिसका रहवासियों ने विरोध भी जताया है, साथ ही नगर पालिका अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को लोगों ने जमकर कोसा भी है।
इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव तक मोहल्ले की व्यकवस्थाल नहीं सुधरी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे। यहां बता दें कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो करीब चार बजे तक चला। तेजी से शुरू हुई बारिश करीब एक घण्टे तक जारी रही। इसके चलते शहर की सभी बस्तियों और लोगों के घरों में पानी भर गया। जोकि बारिश थम जाने के बाद घरों से लोग पानी निकालते भी नजर आए।
दुर्गा नगर की सडकें तालाब में हुई तब्दील
शहर के वार्ड क्र.25 दुर्गा नगर में बारिश की वजह से सभी गली तालाब में तब्दील हो गईं। रहवासी रवि राजावत, दीपक राजावत, अनिल सिंह, सुखपाल सिंह, शैलेश सिंह, भूरे चौहान आदि ने बताया कि आज एक घण्टे की बारिश में इस गली की इतनी बेकार हालात है कि हम लोग पूरे चार महीने बरसात के कैसे निकलेंगे। इस गली में बरसात के समय अनेक हादसा होते हैं। बारिश में सडकें जलमग्न और पानी घरों में आने की मुख्य दोषी यहां की नगर पालिका है। नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा कागजी तौर पर नालों की सफाई को लेकर अभियान चलाया गया। हकीकत यह है कि बारिश से पहले नाले की सफाई एक छोर से दूसरे छोर तक नहीं कराई गई। यहां-वहां नालों की सफाई करके फोटों खींच रहे। जल निकासी के प्रबंध पूरी तरह फेल होने से यह समस्या बनी। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव से पहले समस्याई का समाधान नहीं हुआ तो हम मतदान का बहिष्कार करेंगे।