भिण्ड, 27 जुलाई। इमाम-हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मुस्लिम समाज के पर्व मोहर्रम का जुलूस निकाले जाने के संबंध में मालनपुर थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने थाना परिसर मालनपुर में क्षेत्र के गणमान्यजन और मुस्लिम समाज के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की। जिसमें नगर के सामाजिक लोग मौजूद रहे।
बैठक में थाना डॉ. संतोष यादव प्रभारी ने कहा कि मोहर्रम त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाएं, पुलिस प्रशासन आपके साथ है और कहीं भी किसी प्रकार की ताजियों में निकलने में कोई समस्या हो तो उसकी जानकारी तुरंत दी जाए, ताकि जुलूस निकालने में कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्याएं ना आए। ताजियों को बताए गए रूट के हिसाब से ही निकाले जाएं। शांतिप्रिय तरीके से अपना पर्व मनाएं। शांति समिति की बैठक में नौशाद खान, हाफिज साहब, पूरन प्रजापति, लालजी भदौरिया, शैलू गुर्जर, परमाल सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।