जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण की बैठक एक को

भिण्ड, 25 जुलाई। आंगनबाडी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम की अध्यक्षता में जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन एक अगस्त को दोपहर एक बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार ने बैठक से संबंधित सदस्यगण एवं अधिकारीगण निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु कहा है।

तीर्थ दर्शन में अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर यात्रा एक सितंबर से

भिण्ड। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए यात्रा एक सितंबर से चार सितंबर तक आयोजित की गई है। जिसमें भिण्ड जिले के निवासी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता न हो, यात्रा का लाभ ले सकेंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी पराग जैन ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर यात्रा हेतु आवेदन फार्म संबंधित विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों से प्राप्त कर वहीं जमा किए जाएंगे। आवेदन 21 अगस्त तक जमा किए जाएंगे।