भिण्ड, 25 जुलाई। भिण्ड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन 29 जुलाई शनिवार को शा. कन्या उमावि गोहद में किया जा रहा है। चैंपियनशिप में तीन अलग-अलग संवर्ग में बालक और बालिका सब जूनियर नौ से 14, जूनियर 14 से 16 वर्ष एवं सीनियर 18 से अधिक भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लिंक पर कर सकते हैं। प्रतियोगिता में चार अलग-अलग आर्ट फार्म में प्रदर्शन कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित बालक-बालिकाएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे एवं वहां से चयनित होकर यह बालक बालिकाएं राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरीभुवन सिंह तोमर द्वारा इस आशय का आदेश सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों को जारी किया गया है। एसोसिएशन के सचिव सचेन्द्र कांकर ने सभी अभिभावकों, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की है। प्रतियोगिता में चयनित बालक-बालिका को एसोसिएशन की ओर से प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।