भिण्ड, 24 जुलाई। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिलाव में स्थित तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कार विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सलीम पुत्र हसमुद्दीन खान उम्र 40 साल निवासी ग्राम बिलाव ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार की दोपहर में उसका 11 वर्षीय भतीजा सोनू पुत्र कल्लू खान एवं भांजा गुलफान पुत्र सबदल खान उम्र तीन साल गांव में तालाब के पास भैंस चराने गए थे। तभी उसका भांजा गुलफान पैर फिसलने से तालाब में डूबने लगा। गुलफान के बचाने के भतीजे सोनू ने भी तालाब में छलांग लगा दी और वह भी गहरे गड्डे में चला गया। जिससे दोनों बालकों की तलाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बालकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।