भिण्ड, 24 जुलाई। पुलिस पेंशनर एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार एवं पेंशनर एसोसिएशन मप्र द्वारा किए गए संयुक्त तत्वावधान में पेंशनर्स के अन्य संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लिया गया है कि आगामी दो अगस्त को एक बैठक का आयोजन सामुदायिक भवन पुलिस लाइन उज्जैन में किया जा रहा है।
उक्त बैठक में सहभागिता हेतु प्रांतीय पदाधिकारी एवं मुख्य पदाधिकारियों को ही एमपी सिंह परिहार प्रांताध्यक्ष पुलिस एसोसिएशन द्वारा आमंत्रित किया गया है। बैठक का दो अगस्त को सुबह 11 बजे से आहूत की जाएगी। जिसमें पेंशनरस की लंबित मांगों का निराकरण कराए जाने हेतु संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा तथा आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पेंशनर्स के हितों की रक्षा करने हेतु जो भी संगठन क्रियाशील हो उन सभी संगठनों को खुले दिल से आमंत्रित किया गया है। जो भी संगठन आना चाहे अपने आने की सूचना एमपी सिंह परिहार प्रांत अध्यक्ष को दें। यह जानकारी पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा, प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया, संभागीय सचिव रामदत शर्मा, जिला सचिव केसी शर्मा, कोषाध्यक्ष गंगासिंह भदौरिया, मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।