भिण्ड, 24 जुलाई। विद्यालयीन शिक्षक संघ की मौ इकाई के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद के जयंती पर विचार एवं काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें नगर के विचारक एवं चिंतक उपस्थित हुए। इसके साथ-साथ नगर की साहित्यिक प्रतिभाओं द्वारा अपनी-अपनी साहित्यिक रचनाएं प्रस्तुत की गई। विचारों एवं चिंतकों द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक मौलाना नैमत उल्लाह उपस्थित रहे। संघ की मौ इकाई के संयोजक शिक्षक कवि राजाराम सिंह यादव, शायर अताउल्लाह, शायर खलील खालिद एवं अब्दुल हमिद, युवा कवि पवन यादव एवं अमन यादव ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।