जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान समारोह कल

ग्वालियर, 24 जुलाई। जनकवि मुकुट बिहारी सरोज स्मृति न्यास ग्वालियर द्वारा 26 जुलाई को शाम छह बजे चैम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार जयेन्द्र गंज, ग्वालियर में 19वां जनकवि मुकुठ बिहारी सरोज सम्मान 2023 समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुश्री कविता कर्मकार को उक्त सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक बादल सरोज ने दी है। उन्होंने शहर के गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।