भिण्ड, 23 जुलाई। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गोहद चौराहे पर खडी एक विवहिता के साथ आरोपी ने छेडखानी कर दी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट जांच के उपरांत आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.पांच संतोष नगर भिण्ड निवासी फरियादिया ने पुलिस को बताया कि गत दो जून को वह गोहद चौराहा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास वाहन के इंतजार में खडी थी, तभी पास में ही खडे उसके सजातिय आरोपी पुरुषोत्तम श्रीवास निवासी अटेर रोड, वार्ड क्र.एक, धरई बंबा के पास भिण्ड उसके साथ छेडखानी शुरू कर दी। जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।