भिण्ड, 23 जुलाई। भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर समाजसेवियों तथा अटेर रोड स्थित बडे हनुमान सरकार मन्दिर पर व्यवस्था सम्हाल रहे आदित्यनाथ भक्त मण्डल ग्रुप के सदस्यों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ तथा आरती कर सैकडों भक्तों ने एक स्वर में बडे हनुमानजी से भिण्ड-ग्वालियर हाईवे चौडीकरण को लेकर गुहार लगाई कि हे प्रभु हमारे शीर्ष नेतृत्व को सदबुद्धि दो, हमारे हजारों नौजवान इस हाईवे पर खत्म हुए हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले।
भूतपूर्व सैनिक एवं समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि ग्वालियर भिण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग मात्र 30 फीट चौडा है, जिस पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, कई बहिनों की मांग के सिंदूर उजड गए, कितने ही बच्चे अनाथ हो गए, कितनो के बुढापे का सहारा चला गया, हम सरकार के साथ-साथ परमात्मा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीडितों के परिजनों के साथ सभी समाजसेवी, नौजवान, वकील, पत्रकार, बुद्धिजीवी वर्ग के साथ आगामी नौ अगस्त से गोल मार्केट पर धरना देने जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि सरकार इस मानवीय त्रासदी की और ध्यान दे, भिण्ड-ग्वालियर हाईवे की समस्या को तुरंत हल करे। कार्यक्रम में आदित्य नाथ भक्त मण्डल ग्रुप से जुडे बेटू भदौरिया, हिरेन्द्र प्रताप सिंह पुर, बरुण राजावत, पंकज शुक्ला, आशीष भदौरिया, महेश शर्मा, बिल्लू यादव नालीपुरा, भुता परिहार, जयदीप सिंह फौजी सरकार, सोनू नरवरिया, हिरेन्द्र सरपंच, जलसिंह सहित कई समाजसेवी शमिल रहे।