भिण्ड, 23 जुलाई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेच रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 18 हजार की शराब बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार असवार थाना पुलिस को शनिवार की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम इकमिली तिराहे के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड लिया और उसके कब्जे से 23 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2300 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कमलेश पुत्र आत्माराम दीक्षित उम्र 48 साल निवासी कुमरोल, थाना रावतपुरा बताया है।
इसी प्रकार पावई थाना पुलिस ने ग्राम मल्लपुरा से आरोपी मुन्नीलाल पुत्र बैजनाथ राजपूत को गिरफ्तार कर उसके घर के सामने से 22 क्वार्टर शराब कीमत 1760 रुपए की बरामद की है। गोहद थाना पुलिस ने गल्लामण्डी तिराहा से आरोपी गजेन्द्र सिंह रजक निवासी वार्ड क्र.13 गोहदी गेट गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर शराब कीमत 1760 रुपए की बरामद की है। उधर रावतपुरा थाना पुलिस ने इकमिली तिराहा से आरोपी ब्रजेन्द्र पुत्र बनवारी बाल्मीक उम्र 43 साल निवासी ग्राम असवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1680 रुपए की बरामद की है। अमायन थाना पुलिस ने बस स्टैण्ड कस्बा अमायन से आरोपी वीरेन्द्र पुत्र टुण्डेराम शिवहरे उम्र 35 साल निवासी पण्डपुरा थाना मौ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1500 रुपए की बरामद की है। इधर अटेर थाना पुलिस ने ग्राम मघैरा से आरोपी गब्बर पुत्र भीकम सिंह निवासी मघैरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1400 रुपए की बरामद की है। देहात थाना पुलिस ने केके ईंट भट्टा वाली गली अटेर रोड से आरोपी भानसिंह पुत्र चिमन सिंह भदौरिया निवासी ग्राम भजपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1900 रुपए की बरामद की है। वहीं भूमि ईंट भट्टा के पास ग्राम पुर से आरोपी दिनेश पुत्र सुरेन्द्र नरवरिया निवासी पुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1900 रुपए की बरामद की है। वहीं कृष्णा कॉलोनी भिण्ड से आरोपी हुकुम पुत्र शिवसिंह भदौरिया निवासी कृष्णा कॉलोनी को गिरफ्तार कर उसकी गुमटी से 18 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। उधर मालनपुर थाना पुलिस ने भिण्ड-ग्वालियर रोड स्थित लटकनपुरा तिराहे से आरोपी मुन्ना पुत्र अमर जाटव निवासी भदौरियन का पुरा ग्राम तुकेडा को गिरफ्तार कर उसकी बीडी गुटखा की गुमटी से 12 क्वार्टर प्लेन देशी मदिरा कीमत 1200 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में मार्बल फैक्ट्री चौराहे के पास मालनपुर से पुलिस ने आरोपी सतेन्द्र पुत्र ब्रजकिशोर शर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम नौगांव, थाना रिठौरा, जिला मुरैना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 प्लेन देशी मदिरा कीमत 1200 रुपए की बरामद की है।