चिरोल गांव के शा. विद्यालय के भवन निर्माण से लेकर छात्रों की किताब व यूनिफॉर्म की जिम्मेदारी लेंगे भारद्वाज
भिण्ड, 19 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने स्कूल चलो अभियान के तहत मेहगांव विधानसभ क्षेत्र के ग्राम चिरोल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय को गोद लेने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1974 से 1978 तक उन्होंने इसी विद्यालय में शिक्षा ली थी। मंगलवार को जब वह इस विद्यालय की स्थिति जानने पहुंचे तो ग्रामीणों ने इस विद्यालय की दुर्दशा के बारे में बताया। इस पर उन्होंने विद्यालय की स्थिति का स्वयं अवलोकन किया तो इसकी हालात जीर्णशीर्ण देखने को मिली। इस स्थिति के बाद उन्होंने इस विद्यालय की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेने की बात की और कहा कि इस विद्यालय में मेरा बचपन बीता है। इसलिए इसकी जिम्मेदारी उठाने का भाव मेरी अंतरात्मा से आया।
भाजपा नता अशोक भारद्वाज ने कहा कि मैंने फैसला लिया है कि विद्यालय के भवन का नवीन निर्माण, बाउण्ड्रीवाल व छात्रों की यूनिफॉर्म तथा किताबों की जिम्मेदारी मैं अपने हाथों में लेने जा रहा हूं। उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय पर चर्चा तेज हो गई है कि अन्य समाजसेवी व जन प्रतिनिधियों को भी इसी तरह एक एक शा. विद्यालय की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेनी चाहिए, ताकि शा. विद्यालय की दशा व दिशा में सुधार आ सके। बता दें इस विद्यालय की स्थापना दशकों पूर्व ग्राम चिरोल के स्व. प्रयाग सिंह कौरव द्वारा स्वयं भूमि दान देकर कराई गई थी। पूर्व में इस विद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक थी, लेकिन आज इसमें काफी गिरावट आई है।