भगवान चन्द्रप्रभु का हुआ मस्तिकाभिषेक
भिण्ड, 16 जुलाई। आचार्य विनिश्चय सागर महाराज ने ऋषभ सत्संग भवन भिण्ड में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुबह उठकर अपने आपसे यह बात जरूर पूछनी चाहिए कि ‘मैं क्यों जी रहा हूं।’ जो उत्तर आएगा उससे अपनी समीक्षा करो कि आपका व्यक्तित्व क्या है और इसका परिणाम क्या होगा, जरूर पूछो ये प्रश्न अपने आपसे कि मैं क्यों जी रहा हूं और जिस दिन आपको इसका उत्तर सम्यक, समीचीन लगे समझ लेना आप धर्म के निकट हैं और आपका भविष्य सुखमय होगा।
उन्होंने कहा कि कल से ही प्रारंभ कर देना अपने आपसे ये प्रश्न पूछना, लेकिन ईमानदारी से। वरना अपने आपसे भी बेईमानी होने लगे। दुनिया में बहुत लोग हैं और बहुत सी बातें सुनते हैं, लेकिन अहो भाग्य हैं उन जीवों के जिन्हें राग-द्वेष रहित, सर्वज्ञ, हितोपदेशी भगवान जिनेन्द्र की वाणी श्रवण करने को मिलती है। बहुत पुण्य हैं उन जीवों के जो कल्याणकारी वचन सुन पाते हैं। क्योंकि इस आधुनिक चकाचौंध से भरे जगत में बिरले ही लोग हैं जिन्हें धर्म की बातें सुनने के भाव होते हैं। सुनाने वाले तो बहुत हैं, कोई हिंसा की बातें सुनाता है, कोई दुकान-मकान की बातें करते हैं, कोई रुपए-पैसों की बातें सुनाते हैं। कोई कंचन कामिनी की चर्चा सुनाते हैं। यानि कुल-मिलाकर आपके आस-पास के सभी लोग आपको पाप की ही बातें सुनाते हैं, लेकिन तीर्थंकर भगवान की जो बातें है वो कल्याभणकारी होती है। आत्मान को पाप से बचाकर पुण्यर में लगाने वाली होती है।
मीडिया प्रभारी ऋषभ जैन अडोखर ने बताया कि आचार्य विनिश्चय सागर महाराज के सानिध्य में प्रत्येक रविवार को शहर के विभिन्न जिनालयों में भगवान के महामस्तिकाभिषेक का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है, जिसमें आज प्रथम रविवार को गौरी किनारा स्थित चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मन्दिर में महामस्तिकाभिषेक कार्यक्रम में सैकडों युवाओं ने सुबह छह बजे आचार्य के साथ मन्दिर पहुंचकर उनके सानिध्य में चन्द्रप्रभु भगवान का अभिषेक व शांतिधारा की। आज अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य शैलेन्द्र जैन डब्बू, अरविन्द जैन, जितेन्द्र जैन, सचिन जैन, प्रवीण जैन, श्रेयांस जैन, पवन जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके पश्चात आचार्य का पाद प्राच्छालन, आरती एवं शास्त्र भेंट का कार्यक्रम हुआ। जिसमें विराग विशुद्ध बहुमण्डल को आरती व शास्त्र भेंट तथा चन्द्रप्रभु युवा समिति किलागेट को पाद प्राच्छालन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी धर्मानुरागियों को स्वल्पाहार कराया गया।
कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में दिल्ली में होने वाले विरोध मौन प्रदर्शन में भिण्ड से भी जाएंगे युवा
मीडिया प्रभारी ऋषभ जैन अडोखर ने बताया कि कर्नाटक के बेलगाम जिले में जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की नृशंसा हत्या के विरोध में 17 जुलाई को दिल्ली में जंतर-मंतर संसद मार्ग पर विरोध मौन प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए भिण्ड जैन समाज के युवा अपने-अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।