ग्वालियर-भिण्ड हाईवे को लेकर हुई बैठक, नौ अगस्त को होगा विशाल धरना

भिण्ड, 16 जुलाई। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे की मांग को लेकर सिटी पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें सभी समाजसेवियों ने नौ अगस्त को गोल मार्केट भिण्ड पर विशाल अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया। उससे पहले एक बार प्रशासन से समस्या निराकरण की अपील करेंगे।
समाजसेवी सुनील फौजी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि बैठक में एडवोकेट सौम्या शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भिण्ड से ग्वालियर के बीच कहीं भी रोड सिग्नल रिफलेक्टर निशान नहीं है। इंडियन वेटर्न आर्गनाइजेशन के संभागीय अध्यक्ष एसएस तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी भूतपूर्व सैनिक आपके साथ हैं, अपना एकमात्र बेटा खो चुके हैं। पूर्व सरपंच रामलखन दंडोतिया ने अपनी पीडा बयान की तो भावुक माहौल हो गया। बैठक में शिवबहदुर भदौरिया, जयदीप, महेश शर्मा, नकुल गुर्जर, मोनू गुर्जर, प्रदीप पवैया, श्याम राजपूत, श्याम माथुर, जलसिंह लोधी, राजीव दीक्षित, सुरेश सिंह, राजेश शर्मा, श्याम जाटव, हरेन्द्र मौर्य के अलावा पीडित परिवारों के परिजन तथा समाजसेवी उपस्थिति थे।