विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने किया शहर का भ्रमण
भिण्ड, 08 जुलाई। शहर विभिन्न स्थानों पर सीवर के ओवरफ्लो एवं सीवर लाइन चौक होने की समस्या, टाटा कंपनी द्वारा शहर में किए जा रहे कार्य के दौरान खोदी गई सडकों से शहर में जाम की स्थिति निर्मित होने की समस्या एवं अधिक वर्षा से शहर में जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने भिण्ड शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएसपी निशा रेड्डी, नपा सीएमओ भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान शहर में टाटा कंपनी द्वारा काम अधूरा पाए जाने और रेस्टोरेशन कार्य भी ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने टाटा कंपनी द्वारा शहर में जहां-जहां सडकें खोदी गई हैं उनका रेस्टोरेशन कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने इन्दिरा गांधी चौराह, पुरानी गल्ला मण्डी के सामने, जिला अस्पताल के पास, गौरी रोड, जेल रोड, भीम नगर चौराह, दर्पण कॉलोनी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खोदी गई सडक का रेस्टोरेशन कार्य नहीं होने से राहगीरों को बडी मुश्किल हो रही है। प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सडकों का रेस्टोरेशन बेहतर तरीके से और जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने बारिश से शहरी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखते हुए नालियों की साफ-सफाई कार्य किए जाने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए।