एक सेंट्रल जेल ग्वालियर तथा दूसरा आरोपी इटावा की जेल में था निरुद्ध
भिण्ड, 08 जुलाई। ऊमरी थाना क्षेत्र में किन्नोठा-बझाई रोड पर चार बाइक सवार आरोपियों ने एक बाइक सवार को रोककर कट्टा अडाकर उसकी बाइक, मोबाइल तथा उसकी दादी का मंगलसूत्र लूटने के मामले के दो फरार आरोपियों ने पुलिस ने ढूंढ निकाला है। इनदिनों दोनों आरोपी जेल में निरुद्ध होने पर ऊमरी पुलिस दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर थाने ले आई है।
जानकारी के अनुसार 19 मई 2022 को दोपहर 3.30 बजे ग्राम बिहार थाना बिठौली जिला इटावा निवासी फरियादी देवेन्द्र सिंह भदौरिया अपनी दादी को लेकर स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल क्र. यू.पी.75 ए.एल.6440 पर सवार होकर जा रहे थे। जब वे ऊमरी के पास किन्नोठा-बझाई रोड पर पहुंचे तभी एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार होकर आए चार लडकों द्वारा ओवरटेक करके देवेन्द्र की बाइक को रोक कर कट्टा सीने पर लगाकर फरियादी का रियलमी कंपनी का मोबाइल, 13 हजार रुपए नगदी, स्प्लेण्डर मोटर साइकिल तथा उसकी दादी के गले से मंगलसूत्र लूट लिया था। आपाचे स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर सवार लुटेरे कनावर रोड की तरफ भाग गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ऊमरी में चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.126/22 धारा 394 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।
दो आरोपियों को ऊमरी पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल, मंगलसूत्र, घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद किया जा चुका है। अन्य दो आरोपी जिनमें से एक सुजीत उर्फ सुरजीत जैन पुत्र संतोष जैन उम्र 19 साल निवासी राज टॉकीज के पास रसाल सिंह वाली गली भिण्ड वर्तमान में अवैध हथियार सप्लाई के केस में सात वर्ष की सजा में सेंट्रल जेल ग्वालियर में निरुद्ध है तथा दूसरा अमित उर्फ पुच्ची चौरसिया पुत्र विनोद चौरसिया उम्र 19 साल निवासी रामसनेही डेरी के पास भिण्ड लूट के अपराध में इटावा जेल में निरुद्ध है। ऊमरी थाना पुलिस दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर आई है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध इटावा, भिण्ड, ग्वालियर में लूट के सात-सात अपराध दर्ज हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक मलखान सिंह परिहार, आरक्षक संतोष जाट, जितेन्द्र, राहुल की सराहनीय भूमिका रही।