सीएम हेल्प लाईन की लंबित 961 शिकायतों पर की समीक्षा

समीक्षा बैठक में समस्त बीएमओ को दिए सख्त निर्देश

भिण्ड, 07 जुलाई। सीएम हेल्पलाईन की लंबित 961 शिकायतों के निराकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह द्वारा समीक्षा बैठक का आयेाजन किय। जिसमें जिला स्तर से सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. आलोक शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा, जिला लेखा प्रबंधक रीना अवस्थी तथा ब्लॉक स्तर से समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंध, विकास खण्ड लेखा प्रबंधक, विकास खण्ड कम्यूनिटी मोबिलाईजर एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर उपस्थित हुए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने आभा आईडी, अनमोल पोर्टल, एनसीडी पोर्टल तथा अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। जिसमें बीएमओ अटेर को आभा आईडी पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए, ब्लॉक लहार के बीपीएम को आभा आईडी पर कम एंट्री के संबंध में एससीएन जारी किए जाने के निर्देश दिए। समस्त बीएमओ/ बीपीएम को आभा आईडी पर कम एंट्री के संबंध में एससीएन जारी किए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में अनमोल पोर्टल पर कम परफॉर्मेंस होने पर ब्लॉक फूफ के बीसीएम व बीपीएम को एससीएन जारी किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही समस्त बीपीएम को निर्देशित किया कि जिले के समस्त एएनएम/सीएचओ को लक्ष्य के अनुसार एंट्री कराएं। समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनसीडी पोर्टल पर कम एंट्री होने पर संबंधित सीएचओ पर कार्रवाई करें एवं अपने कार्य स्थल पर नियमित उपस्थित रहकर नियमित पोर्टल की समीक्षा करें। साथ ही समस्त बीपीएम को निर्देशित किया कि समस्त सीएचओ का पीबीआई रिपोर्ट प्रति माह प्राप्त कर समीक्षा करें।