लाडली बहना योजना से संबंधित शिकायत का हुआ निराकरण

भिण्ड, 07 जुलाई। भिण्ड जिले की लाडली बहन द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर पर लाडली बहना योजना अंतर्गत खाते में एक हजार रुपए की राशि ना मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायतकर्ता की शिकायत का त्वरित समाधान हेतु जिला प्रशासन को निर्देश प्राप्त हुए। जिसके तहत तत्काल ही अधिकारियों द्वारा लाडली बहना के घर पहुचंकर समस्या का सकारात्मक समाधान किया गया।
जिले की नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.15 निवासी मूर्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें लाडली बहना योजना की एक हजार रुपए की राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के घर पहुंच तत्परता दिखाते हुए समाधान कर बताया कि आपके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में राशि का भुगतान हो चुका है।