भिण्ड, 07 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कचनावखुर्द में एक घर से अज्ञात चोरी आटा चक्की, मोटर, गेंहू एवं सरसों की बोरी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी हनुमंत पुत्र राजेन्द्र शर्मा उम्र 45 साल निवासी ग्राम कचनावखुर्द ने पुलिस को बताया कि गत 26 जून को वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था। इसी दौरान अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और आटा चक्की, मोटर, गेंहू एवं सरसों की बोरी चुरा ले गए। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 35 हजार रुपए बताई जा रही है। गुरुवार को फरियादी जब अपने घर लौटा तो देखा कि सामान तितर-वितर था और आट चक्की, मोटर गेहूं एवं सरसों की बोरियां गायब थीं।