भिण्ड, 02 जुलाई। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम नोधा में विगत रात्रि हुई चोरी का खुलासा थाना पुलिस ने कर दिया है। चोरी के माल सहित आरोपी को आठ घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया।
ग्राम नोधा में रहने वाली कलावती पत्नी स्व. दुर्गाप्रसाद कुशवाह ने रविवार की सुबह पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर द्वारा ताले तोडकर कमरे के अंदर से एक जोडी सोने की झुमकी, एक जनानी अंगूठी, चांदी की करधनी, दो जोडी तोडिया एवं बिछिए तथा तीन हजार रुपए नगदी चोरी कर लिए गए हैं। थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। पतारसी के दौरान आठ घण्टे के अंदर आरोपी को चोरी के माल सहित नोधा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया करीब दो लाख रुपए का माल जब्त कर लिया गया।