आम आदमी पार्टी की सफल रैली के लिए कार्यकर्ताओं का आभार

भिण्ड, 02 जुलाई। आम आदमी पार्टी के लोकसभा संयुक्त सचिव और गोहद विधानसभा प्रभारी एडवोकेट यशवंत पटवारी ने ग्वालियर की महारैली और विशाल आमसभा जिसमें उम्मीद से अधिक जनता जनार्दन का हुजूम उमडा, जनसैलाब देखकर लगने लगा कि अब आम आदमी पार्टी मप्र में विकल्प बन चुकी है। जिसके लिए गोहद विधानसभा, भिण्ड दतिया लोकसभा क्षेत्र से आए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।