पीडित को त्वरित न्याय दिलाने में अभियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका

ग्वालियर, 01 जुलाई। जिला अभियोजन कार्यालय ग्वालियर के समस्त अभियोजन अधिकारियों की कार्य दक्षता के संबंध में बैठक का आयोजन जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल तथा जिला अभियोजन अधिकारी प्रवीण दीक्षित की उपस्थिति में शनिवार को किया गया।
बैठक में जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर ने अभियोजन का बेहतर ढंग से संचालन करने तथा पीडित को त्वरित न्याय दिलाने के संबंध में सुझाव दिए तथा जिला अभियोजन अधिकारी ग्वालियर द्वारा सामंजस्यपूर्ण ढंग से न्यायालयीन एवं प्रशासनिक कार्य संपादित किए जाने के संबंध में प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक ने पीडित को न्याय दिलाने में अभियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका को वर्णित करते हुए व्यक्त किया कि समाज में भयरहित वातावरण निर्मित करने में एवं दोषियों को दण्डित कराने में अभियोजन अधिकारी निष्ठापूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं। जिला दण्डाधिकारी एवं एसपी ने प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अभियोजन के मध्य सामंजस्यपूर्ण कार्य का वातावरण होने तथा प्रभावी सशक्त अभियोजन से समाज एवं पीडित के साथ-साथ अधिकारियों के व्यक्तिव का भी विकास होना वर्णित किया एवं अभियोजन अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।