भिण्ड, 01 जुलाई। गोहद थाना क्षेत्र में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम हवीपुरा निवासी सुखबीर पुत्र फूलसिंह जाटव उम्र 30 वर्ष ने शनिवार की सुबह घर पर अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया सुखबीर एक दिन पहले ही रिश्तेदारी में गया था और वह से शुक्रवार की शाम को लौट कर घर आया था। लेकिन शनिवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।