भिण्ड, 30 जून। विशेष पुलिस इकाई, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं मानव दुव्र्यापार मानव निरोधी इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारियों को बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण विषय पर पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम एसपी मनीष खत्री एवं एएसपी कमलेश कुमार के निर्देशन एवं डीएसपी पूनम थापा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट अंकिता गुप्ता ने जेजे एक्ट के विभिन्न प्रावधानों एवं उनमें हुए नवीन संशोधनों, महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की विवेचना में किन तथ्यों का समावेश किया जाना चाहिए, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाल अपचारी के उम्र संबंधी कौन-कौन से दस्तावेज एकत्रित किए जाए, बाल अपचारी से किस तरह और किस माहौल में पूछताछ करना चाहिए संबंधी विभिन्न जानकारियां दीं। इसी क्रम में जिला अभियोजन अधिकारी अरविन्द श्रीवास्तव द्वारा पॉस्को एक्ट के प्रावधानों एवं संशोधित प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला के उपरांत सभी मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।