भिण्ड, 30 जून। आलमपुर थाना में पदस्थ उप निरीक्षक रामशरण शर्मा का गत दिवस देहात थाना भिण्ड स्थानांतरण होने पर थाना परिसर आलमपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर नगर के युवाओं ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी केदार सिंह यादव के साथ रामशरण शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य रहा है कोई बेकसूर अपराध में फंस न जाए और अपराधी बच ना पाए। अपराध से पीडित व्यक्ति को न्याय दिलाना प्राथमिकता है। वहीं रामशरण शर्मा ने कहा कि थाना से उन्हें जो सम्मान मिला है उनके जीवन की अमूल्य निधि है। उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान बिताए गए पलों को साझा किया। उपस्थित लोगों को थाना प्रभारी के कार्यकलापों सहित उनकी कार्यप्रणाली, व्यवहार, सतर्कता व सादगी की प्रशंसा की और बताया कि आलमपुर एक धार्मिक नगरी है, यहां का माहौल बहुत ही शांत है और यहां के लोग बहुत ही स्नेह करने वाले हैं। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक, पत्रकारबंधु और समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा उनका माला पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया।