भिण्ड, 30 जून। नगर परिषद गोरमी में 42 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रहे गोपीराम की सेवानिवृत्ति पर गोरमी नप कार्यालय में विदायी समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नप सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया, अध्यक्ष ममता महेश्वरी जाटव, उपाध्यक्ष रजनी ओमकार यादव, पार्षद दलवीर सिंह तोमर, विनोद यादव, सुंदर यादव, भगवती थापक, विकाश थापक, मोनू यादव, रामसाय सखवार, कांग्रेस नेता राहुल यादव, विष्णु परमार, विजय बरैया, राजू जाटव, शिवराज जाटव, ओमवीर सिंह आदि वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्यजनों ने गोपीराम को फूलमालाएं पहनाकर एवं शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।