भिण्ड जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात पर सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
भिण्ड, 29 जून। मप्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट में 35 वर्षों से चली आ रही मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जनता की मांग को पूरा करते हुए एक कैबिनेट बैठक में स्वीकृति प्रदान कर जिले को आत्मनिर्भर विकास की दिशा से जुड़ा है। जिसके लिए मप्र सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि मंत्रि-परिषद द्वारा खरगोन, धार, भिण्ड, बालाघाट, टीकमगढ़ तथा सीधी जिलों में 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता के नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाने के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र की जनता को तृतीय स्तर की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ प्रदेश के छात्रों के लिए चिकित्सा क्षेत्र की 600 एमबीबीएस सीट की वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले को लेकर भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा से विधायक और मप्र शासन में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों और जनता की ओर से मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है, यह भिण्ड जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण निर्णय है, जिले की जनता अब बेहतर सुविधाओं के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर नहीं रहेगी और चिकित्सा के क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर रहने वाले जिले के छात्र अब जिले में रहकर ही पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विकास की दिशा में काम कर रही है जिले की जनता की जो मांग वर्षों से चली आ रही थी कि मेडिकल कॉलेज खोला जाए विकास के लिए अपनी स्वीकृति देकर मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता साफ कर दिया है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को एवं जिले के अच्छे से अच्छे विद्यार्थियों को डॉक्टर बनने का अवसर प्रदान होगा जो जिले का नाम रोशन करेंगे।