समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 जून। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि विगत वर्षों की स्थिति को देखते हुए अधिक वर्षा होने पर नदी एवं नाले उफान पर आने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होने की स्थिति बन सकती है। इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां नदी में बाढ़ आने के कारण कई गांवों में पानी भर जाने एवं रास्ता अवरुद्ध होने की स्थिति निर्मित हो जाती है, ऐसी स्थिति से निपटने हेतु सभी तैयारियां एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित सहित सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के अंतर्गत जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक की समस्त बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत डाक विभाग में खाते खुलवाए जाने हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं डाक विभाग को समन्वय के साथ शिविर आयोजित कर बालिकाओं के खाते खोलने निर्देश दिए।