भिण्ड, 28 जून। भोपाल में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भिण्ड में मेडीकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिलने पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य शीर्ष नेतृत्व को आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि भिण्ड में मेडीकल कॉलेज खुलने से भिण्ड के छात्रों को अन्य जिलों में मेडीकल की पढ़ाई के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। छात्र-छात्राएं जिले में ही रहकर अपनी मेडीकल की पढ़ाई करेंगी जिससे आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। एक बार पुन: भिण्ड जिले की जनता की ओर से मेडीकल कॉलेज की स्वीकृति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं।