भाजपा नेता हृदेश शर्मा ने पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा से की मुलाकात

भिण्ड, 25 जून। जन संघ से लेकर वर्तमान तक भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में शिखर तक पहुंचाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सदस्य, मानस भवन के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा से रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता हृदेश शर्मा ने मानस भवन में सपरिवार भेंट की और लहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी आतंक को समाप्त करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। 2023 में बीजेपी का विधायक बने इस संकल्प को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। रघुनंदन शर्मा ने लहार विधायक से हृदेश शर्मा के पार्टी हित में किए जा रहे संघर्ष की प्रशंसा की और प्रशासनिक उत्पीडऩ के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पक्षपाती अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए जाने हेतु आग्रह किया।