जन जागरुकता अभियान के तहत गांव-गांव में किए कार्यक्रम

भिण्ड, 24 जून। विमुक्त घुमंतू एवं अद्र्धघुमंतू जनजातीय महासंघ भिण्ड इकाई ने शनिवार को ग्राम कुड़रियापुरा, मल्लपुरा एवं खैरोली में जन जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पाल, बघेल समाज के सामाजिक बंधुओं को विमुक्त घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु जाती प्रमाण पत्र के माध्यम से शासन की योजनाओं जैसे- शैक्षणिक योजनाएं, आर्थिक विकास योजनाएं एवं अन्य योजनाओं की समस्त जानकारियों से अवगत कराकर समाधान किया।

कार्यक्रम में विमुक्त घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु जनजाति महासंघ भिण्ड इकाई के जिला प्रभारी एडवोकेट आरबी सिंह बघेल, जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल (शिक्षक), मीडिया प्रभारी विकलांग प्रदेश सचिव प्रो. सौरभ बघेल, समाजसेवी विपिन बघेल, कायम सिंह, सोनपाल, पूर्व सरपंच नरेश बघेल, गंगासिंह, भानुप्रताप बघेल, भूरे बघेल, रामविलास बघेल, शिक्षक अहिवरन बघेल, रवि खैरोली आदि उपस्थित रहे।