भिण्ड, 24 जून। गोहद के कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव ने जनपद पंचायत गोहद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। इस शिकायत में दो वर्ष पूर्व कोरोना काल में मनरेगा कार्य का फर्जी मूल्यांकन व फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार किए जाने का उल्लेख किया गया है और इसका आरोप जनपद पंचायत के सीईओ पर लगाया है। इस शिकायत कहा गया है कि जब कोरोना काल में कोई मजदूर उपलब्ध नहीं था, तो धरातल पर कोई कार्य नहीं हो सकता। इसलिए सिर्फ कागजों में कार्य पूर्ण दर्शाकर फर्जी बिल की मदद से करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है।
विधायक ने शिकायत के माध्यम से यह भी आरोप लगाया कि जनपद पंचायत सीईओ द्वारा मोटी रकम लेकर ठेकेदारों व फर्मों आदि को पुल निर्माण, तालाब निर्माण, नाले निर्माण, सुदूर सडक़ योजना आदि कार्यों का फर्जी भुगतान किया जा रहा है। जो धरातल पर कहीं हुए ही नहीं है। विधायक ने कलेक्टर से पत्र के माध्यम से पांच सदस्सीय उच्च स्तरीय जांच कमेठी बनाकर इस मामले की जांच कराए जाने की बात रखी है।