निरीक्षण में तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले, जारी किए जाएंगे नोटिस

भिण्ड, 24 जून। लहार जनपद के आलमपुर कस्बे में संचालित शा. कन्या हाईस्कूल संकुल प्राचार्य द्वारा कन्या माधमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्हें तीन शिक्षक नदारद मिले। जिस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने नोटिस देकर कार्रवाई करने को कहा।
जानकारी के अनुसार आलमपुर संकुल केन्द्र शा. कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य छोटेलाल सिहारे ने नया सत्र प्रारंभ होने पर शनिवार सुबह शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमे मौके से प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजना गुप्ता, शिक्षक सुरेन्द्र सिंह कौरव और शिक्षक अरविन्द कुमार नदारद मिले। जिस पर उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर पर तीनों शिक्षकों के उपस्थिति रजिस्टर पर मार्क किया। इसके साथ ही उन्होंने उक्त तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही।
नदारद शिक्षकों ने कर लिए थे हस्ताक्षर
यह वही विद्यालय है जहां का स्टाफ पूर्व में भी निरीक्षण में नदारद पाया गया था। लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा रजिस्टर में मार्क का निशान लगाने के बाद नदारद शिक्षकों द्वारा जबरन हस्ताक्षर कर लिए गए थे। इतना ही नहीं इस पर अफसरों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया था।

इनका कहना है-

तीनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा जाएगा, इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
छोटेलाल सिहारे, संकुल प्राचार्य आलमपुर