हत्या के मामले का खुलासा, साथी ही निकला आरोपी
भिण्ड, 23 जून। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन में बरासों थाना प्रभारी सीपीएस चौहान व उनकी टीम ने हत्या के प्रकरण का खुलासा को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बरासों थाना पुलिस को बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12 से एक बजे बीच सूचना मिली कि ग्राम कुड़रिया पुरा में बस के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है और दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में उसके पास बैठा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो मृतक किट्टू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र रामभरोसे जाटव के साथी पप्पू कुशवाह निवासीगण नयागांव से पूछताछ करने पर मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक और उसका दोस्त ग्राम नयागांव से रोशन कुशवाह की लडक़ी का लगुन फलदान लेकर बस के साथ ग्राम कुड़रिया पुरा आए थे। सभी गवाहों के कथनों के आधार पर संदिग्ध साथी से सख्ती से पूछताछ करने पर साथी द्वारा बस की छत पर शराब खरीदने और पीने के ऊपर से विवाद होना बताया और मृतक द्वारा साथी की मारपीट की गई, फिर साथी ने मृतक को बस की छत से धक्का दे दिया। जमीन पर गिरने से मृत्यु हो जाना स्वीकार किया। मर्ग क्र.04/2023 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया। दौराने जांच से आरोपी पप्पू कुशवाह के विरुद्ध धारा 302 भादंवि, 3(2)(1) एससी/एसटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर द्वारा की गई तो घटना स्थल का थाना प्रभारी बरासों के साथ मौके का निरीक्षण किया गया, तो घटना का घटित सही होना पाया गया। बाद आरोपी पप्पू कुशवाह निवासी ग्राम नयागांव की आवश्कता होने से आरोपी पप्पू कुशवाह को गिरफ्तार करके व अन्य संपूर्ण कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका
प्रकरण के खुलासे में बरासों थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सीपीएस चौहान, सुनील सिकरवार, एएसआई आरडी चौधरी, दलवीर तोमर, प्रधान आरक्षक दीपक करोटिया, आरक्षक सतेन्द्र सिंह यादव, रायसिंह गुर्जर, रामबरन सिंह, शिवंशकर कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।