भिण्ड, 22 जून। शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत इन्दिरा गांधी चौराहे के आगे किसी अज्ञात व्यक्ति में ऑटो में सवार फरियादी की जेब काटकर 24 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजेन्द्र पुत्र रामदुलारे यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिनावली, थाना रिठौराकलां, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि गत 11 जून को वह ऑटो में बैठकर कहीं जा रहा था, तभी इन्दिरा गांधी चौराहे के आगे उसके साथ ऑटो में बैठ तीन अज्ञात व्यक्तियों में किसी ने उसकी जेब काटकर 24 हजार रुपए पार कर दिए।