भिण्ड, 22 जून। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत छोटी जग्गा मन्दिर के पास गोरमी में बारदात की नीयत से घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कट्टा-कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि छोटी जग्गा मन्दिर के पास गोरमी एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम वीरेन्द्र कुशवाह निवासी वार्ड क्र.एक गोरमी बताया है।