भिण्ड, 22 जून। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों अवैध शराब बेच रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार एण्डोरी थाना पुलिस को गुरूवार की दोपहर में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अंजनीपुरा मोड़ एण्डोरी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा और उसके कब्जे से 18 क्र्वाटर देशी शराब कीमत 1860 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विक्रम सिंह तोमर निवासी ग्राम खनैता बताया है।
इसी प्रकार बुधवार की रात्रि में असवार थाना पुलिस ने काली माता मन्दिर के पास लोटमपुरा से आरोपी मदन पुत्र रामेश्वर दयाल शिवहरे निवासी ग्राम लोटमपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2200 रुपए की बरामद की है। ऊमरी थाना पुलिस ने ग्राम गेहवत में किराने की दुकान के पास ऊमरी-नयागांव रोड पर शराब बेच रहे आरोपी संतोष पुत्र भारत यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम गेहवत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1920 रुपए की बरामद की है। गोहद थाना पुलिस ने भानू की घटिया गोहद से आरोपी मुकेश पुत्र कालीचरन शिवहरे निवासी वार्ड क्र.तीन खिड़किया मोहल्ला गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। अटेर थाना पुलिस ने रतनूपुरा स्कूल के पास से आरोपी निरपति पुत्र हरविलाश जाटव निवासी ग्राम रतनूपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1400 रुपए की बरामद की है। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने ग्राम छीमका के पास से आरोपी हरीओम पुत्र इंदल तोमर निवासी ग्राम लोधे की पाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1160 रुपए की बरामद की है। मौ थाना पुलिस ने अगसोली गांव के पास झांकरी-मौ रोड से आरोपी कैलाश पुत्र हरिराम प्रजापति निवासी ग्राम महुअरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। उधर मालनपुर थाना पुलिस ने एसआरएफ तिराह तिलोरी मोड़ मालनपुर से आरोपी विद्याराम पुत्र गढूराम बघेल उम्र 52 साल निवासी ग्राम तिलौरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में रखी 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा बरामद की है।