भिण्ड, 22 जून। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत समता नगर में हनुमानजी के मन्दिर पर हारजीत का दांव लगा रहे चार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनक कब्जे से 2120 रुपए नगदी बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि समता नगर में हनुमानजी के मन्दिर पर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2120 रुपए नगदी व ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम रामप्रकाश, वीरू रजक, संतोष एवं लालू जाटव निवासी समता नगर मालनपुर बताए हैं।