कमलनाथ ने जिला कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग को किया सम्मानित

भिण्ड, 20 जून। सोशल मीडिया विभाग की जिला रैंकिंग प्रणाली में भिण्ड जिले का प्रथम स्थान आने पर मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर भिण्ड जिला कांग्रेस सोशल मीडिया टीम को सम्मानित किया। बैठक में रैंकिंग प्रणाली में सम्मिलित होने आए सभी जिलों के कार्यों की समीक्षा भी की गई। भिण्ड जिला कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया ने कमलनाथ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस मौके पर भिण्ड जिले से सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष शिशुपाल भदौरिया, विधानसभा अध्यक्ष शिवशंकर भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष आशीष चौहान, भिण्ड ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष शैलू कौशल, लहार ब्लॉक अध्यक्ष राजप्रताप, जिला सचिव प्रदीप कुशवाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।