दंदरौआधाम में हजारों श्रृद्धालु पहुंचे डॉंक्टर हनुमान के दर्शन करने

भिण्ड, 20 जून। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मंगलवार को मप्र एवं अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने दया का महत्व समझाते हुए कहा कि मनुष्य को हमेशा अपने हृदय में दूसरे जीव के प्रति दया की भावना रखनी चाहिए, लोभ एवं लालच जैसे विचारों को हृदय से दूर रखना चाहिए। आषाढ़ के महीने में दंदरौआधाम आकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने का श्रृद्धालुओं को विशेष लाभ मिलता है।