महा जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद ने की परिवारजनों से मुलाकात

भिण्ड, 20 जून। सांसद संध्या राय एवं पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य चल रहे जनसंपर्क अभियान के तहित गोरमी नगर के वार्ड क्र.चार में पूर्व सरपंच ज्ञानसिंह नरवरिया, मेडिकल ऑफिसर डॉ. भारद्वाज से कमलेश कटारे एवं राधाकृष्ण शास्त्री से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और केन्द्र सरकार की जन कल्याणकरी नीतियों से अवगत कराया एवं मिशन 2024 के लिए सहयोग मांगा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे, जयवीर पुरोहित, शिवराज यादव, सोनू यादव, अजय नामदेव एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।