गोरमी में नाला चौक होने से लोगों की बढ़ रही परेशानी

भिण्ड, 20 जून। बरसात के कारण गोरमी के वार्ड क्र.सात, आठ एवं 10 में बने बड़े नल्ले की सफाई न होने के कारण गंदगी व कचरा से नाला चौक पड़ा है। नाला चौक होने के कारण नाला पर डाली पटिया बह गई, जिसके कारण लोगों को निकलने में बहुत परेशानी आ रही है और पानी घरों तक पहुंच गया था। नाले का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष महेश्वरी जाटव ने तुरंत फोन लगाकर अधिकारी-कर्मचारियों को सफाई के बारे में निर्देशित किया। उनके साथ वार्ड क्र.आठ के पार्षद विकास थापक उपस्थित रहे।
लोगों का कहना है कि गोरमी नगर परिषद की लापरवाही नाले की सफाई ना होने से से नाला चौक हुआ है। पानी ज्यादा होने के कारण लोगों को निकलने में डर लगता है, कई बार आवारा पशु व गाय नाले में गिर जाते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं। कई बार राजनेताओं ने नाले को पक्का बनवाने के लिए लोगों को झूठा आश्वासन दिया। लेकिन नाला पक्का अभी तक नहीं कराया गया है, बड़े नाले से करीब सात से आठ हजार लोगों का रोज का निकलना हुआ करता है, गंभीर समस्या से लोगों को आखिर कब तक निजात मिलेगी। जिम्मेदार लोग प्रशासन के लोग जिम्मेदारी को संज्ञान में लें।