भिण्ड, 20 जून। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मदनपुरा में अज्ञात चोर एक घर से सोने-चांदी के गहने व 20 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी उदय पुत्र लक्ष्मी नारायण जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम मदनपुरा ने पुलिस को बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने एवं 20 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है।