भिण्ड, 20 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में ग्राम रोजगार सहायक विहीन ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायकों की नियुक्ति हेतु कलेण्डर जारी किया है। कलेण्डर अनुसार जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा ग्राम रोजगार सहायको की पदों की पूर्ति हेतु समयवद्ध कार्यक्रम कलेक्टर द्वारा प्रसारित 21 जून को किया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा रोजगार सहायक की नियुक्ति के लिए परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जनपद पंचायत द्वारा 11 जुलाई अंतिम तिथि, प्राप्त आवेदनों का परीक्षण व पात्र आवेदनों को परिषद द्वारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर मैरिट सूची जनपद/ जिला पंचायत तैयार करेंगे। जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है।
अनंतिम मैरिट सूची का संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदन व तैयार की गई सूची के आधार पर अनंतिम सूची का प्रकाशन व दावा एवं आपत्तियां ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत 11 अगस्त तक प्राप्त करेंगे। प्राप्त आपत्तियों का संकलन व आपत्तियों के निराकरण बावत विवरण अंतिम तिथि 18 अगस्त तक जनपद पंचायत तैयार करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा आपत्तियों के निराकरण हेतु गठित समिति की बैठक की सूचना जारी अंतिम तिथि 25 अगस्त जिला पंचायत द्वारा की जाएगी। समिति द्वारा प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर निर्णय समिति द्वारा अंतिम तिथि 31 अगस्त तक पारित किया जाएगा एवं समिति द्वारा पारित निर्णय अनुसार चयनित अभ्यर्थियों से ग्राम पंचायत द्वारा संविदा निष्पादित ग्राम पंचायत करेगी, जिसकी अंतिम तिथि आठ सितंबर निर्धारित की गई है।
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, गोहद, लहार एवं मेहगांव को ग्राम रोजगार सहायक विहीन ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायकों की नियुक्ति हेतु जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर आवश्यक निर्देश चस्पा कर संलग्न निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आवेदकों के आवेदन फार्म संकलित कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत अटेर में ग्राम रोजगार सहायक विहीन ग्राम पंचायतों की संख्या 54, जनपद भिण्ड में 27, जनपद गोहद में 33, जनपद मेहगांव में 58, जनपद लहार में 13 इस प्रकार कुल 185 ग्राम रोजगार सहायक विहीन ग्राम पंचायतें हंै।