एनएसयूआई ने मेहगांव कॉलेज में खोली मोहब्बत की दुकान : तोमर

भिण्ड, 19 जून। मप्र एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के आह्वान पर भिण्ड जिलाध्यक्ष अंकित सिंह तोमर के नेतृत्व में राहुल गांधी के जन्मदिन पर सोमवार को शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली गई। जिसमें सभी छात्रों को गुलाब का फूल देकर अंकित तोमर ने कहा कि राहुल गांधी ने सच कहा था कि मोहब्बत के बाजार में नफरत की हार होगी और वह बात सच होती नजर आ रही है। सभी छात्रों से कहा कि अपने नगर, जिला, प्रदेश और पूरे भारत में नफरत को खत्म कर प्यार बांटने का काम करें। इस मौके पर एनएसयूआई मेहगांव के उपाध्यक्ष विकाश शर्मा, अंशुल शुक्ला, अभय भदौरिया, आनद भदौरिया, कृष्णा गुर्जर, लोकेन्द्र गुर्जर, अंशु भदौरिया, हेमंत राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।