रुपए नहीं देने पर की मारपीट, दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जून। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बांकेपुरा में दो आरोपियों ने 40 हजार रुपए नहीं देने पर फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 327, 294, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामनिवास पुत्र श्रीराम शर्मा उम्र 66 वर्ष निवासी ई-25 न्यू विवेकानंद कॉलोनी बलवंत नगर ठाटीपुर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार की रात्रि में वह बांकेपुरा स्थित अपने खेत पर था, तभी बांकेपुरा निवासी आरोपीगण रिंकू गुर्जर एवं सीटा गुर्जर आए और 40 हजार रुपए मांगने लगे। जब मैंने मना किया तो वे गाली गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट कर जाने से मारने की धमकी दे डाली।